बढ़े यस बैंक शेयर प्राइस इस एक खबर की वजह से | जाने पूरी खबर क्या है?

yes-bank-share-price-news-in-hindi-यस-बैंक-शेयर-प्राइस-न्यूज़-हिंदी-में

Yes Bank Share Price दिन ब दिन बढ़ रहे हैं क्योंकि दो दिन पहले एक ऐसी खबर बहार निकली जिससे जो अभी तक यस बैंक के शेयर प्राइस थे उसमे एक दम ही उछाल आया और दो दिनों में ही 30% से भी ज्यादा बढ़ गए है।

यस बैंक का शेयर प्राइस बढ़ने का कारण

Yes Bank News: बुधवार दोपहर को एक ऐसी खबर आई जिसके चलते उस दिन यस बैंक के शेयरों में इंट्रा-डे के अंदर 10% का उछाल देखने को मिला। दरअसल, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड को आरबीआई ने यस बैंक में 9.5% तक हिस्सेदारी रखने की इजाजत दे दी है। जिसकी वजह से शेयर मार्केट में पिछले दो दिनों से यस बैंक का शेयर चर्चा में है।

एचडीएफसी बैंक को न सिर्फ यस बैंक बल्कि पांच और बैंकों में शेयर रखने की मंजूरी मिल गई है, जिसमें एक्सिस बैंक लिमिटेड, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक लिमिटेड शामिल हैं।

पर इसकी वजह से हमें अभी तक एचडीएफसी बैंक के शेयर प्राइस में हमें कोई भी हलचल देखने को नहीं मिली है और ना तो दूसरे बैंकों में इतनी हलचल देखने को मिली है।

यस बैंक के शेयर का परफॉरमेंस

yes bank share price graph | यस बैंक शेयर प्राइस ग्राफ
Source: Google finance

यस बैंक के शेयर के बारे में बात करे तो उसका शेयर प्राइस 400 के करीब चल रहा था आज से 6 साल पहले यानि की 2018 में पर कुछ कारणों की वजह से ओ धीरे धीरे काम प्राइस पे ट्रेड होने लगा और फिर 15 से 16 रुपए तक आगया।

पर अगर हम पिछले 6 महीने का ग्राफ देखे तो हमें ये पता चलता है की यस बैंक का शेयर प्राइस अक्टूबर तक 16 रुपए तक ही ट्रेड हो रहा था फिर धीरे धीरे बढ़ ने लगा और बढ़ कर 25 रुपए तक 2024 के जनवरी महीने तक पंहुचा। उसके बार फिर एक फॉल देखने को मिला और उसका शेयर प्राइस गिरके 22 हो गया।

इस भी पढ़े:  फ्री सिलाई मशीन योजना 2024 | सबको मिलेगी Rs.15000 की सहाय

5 फरवरी तक हमें Yes Bank Share Price कम ही देखने को मिल रहा था और उसके बाद एक खबर आई जिससे अब इसका प्राइस बढ़ के 32 रुपए तक आ गया है और ये अब तक का हाई प्राइस है जो आने वाले समय में और भी बढ़ सकता है।

प्रॉफिट और लॉस

मनीकंट्रोल के अनुसार अगर हम बात करे तो 2019 से लेकर 2022 तक हमें प्रॉफिट में गिरावट होती नज़र आ रही है। लेकिन 2022 और 2023 के प्रॉफिट की बात करे तो हमें उसमे प्रॉफिट में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है। इसे हम ये अंदाजा लगा सकते है की यस बैंक ने अपने लॉस को नियंत्रण लाया और प्रॉफिट की तरफ अपना कदम बढ़ाया है।

क्या यस बैंक का शेयर बढ़ेगा

शेयर मार्केट में प्राइस के बारे में अंदाजा लगा ना तो मुश्किल है पर अगर इसी तरह से यस बैंक के शेयर प्राइस बढ़ते रहे तो सायद 32 के बाद अगला हाई प्राइस टारगेट 35 या फिर 40 होगा। और अगर आने वाले समय में ये उसे भी बीट कर देती है तो शेयर का प्राइस उससे भी ज्यादा बढ़ सकता है। पर अभी इसका अंदाजा लगा न मुश्किल है क्यों की 32 के बाद इसमें थोड़ी हल चल कम देखने को मिल रही है।

Disclaimer: यह जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए है। वित्तीय सलाह नहीं. पूर्व प्रदर्शन भविष्य के परिणाम का संकेत नहीं है। प्रदान की गई सभी जानकारी कई स्रोतों से ली गई है, इसलिए आपको इसके आधार पर कोई भी निर्णय लेने से पहले जानकारी को स्वतंत्र रूप से सत्यापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

यह भी पढ़े: इंग्लिश का हिंदी में अनुवाद करने वाले टॉप ट्रांसलेटर (2024)

2 Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *