Mukka Proteins IPO Allotment का स्टेटस कैसे चेक करें

Mukka Proteins IPO Allotment का स्टेटस कैसे चेक करें
Mukka Proteins IPO Allotment का स्टेटस कैसे चेक करें

Mukka Proteins IPO का अलॉटमेंट आज जारी हुआ है अगर आपने भी इस आईपीओ में अप्लाई क्या था तो आप BSE के जरिये या इस आईपीओ के रजिस्ट्रार की वेबसाइट के जरिये इसका अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते है।

Mukka Proteins IPO Allotment मुक्का प्रोटीन्स आईपीओ का अलॉटमेंट 5 मार्च को होने वाला था लेकिन रात तक अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। इसलिए इसका अलॉटमेंट आज 6 मार्च को जारी किया जाएगा। अगर आपने इस IPO में आवेदन किया है तो आज आप अपने अलॉटमेंट का स्टेटस चेक कर सकेंगे.

Allotment Status दो तरह से चेक हो पायेगा: पहला बीएसई की वेबसाइट के जरिए और दूसरा Cameo Corporate Services Limited की वेबसाइट के जरिए जो इस आईपीओ की रजिस्ट्रार है। जिन लोगों को IPO Allotment प्राप्त हुआ है, उन्हें आज उनके डीमैट खाते में शेयर मिल जाएंगे और जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला है, उनको 7 मार्च तक रिफंड कर दिए जाएंगे।

Mukka Proteins Company Details

मुक्का प्रोटीन्स भारत के मछली प्रोटीन उद्योग की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है और मछली, मछली का तेल और मछली में घुलनशील पेस्ट जैसी चीजें बनाने का काम करती है। यह कंपनी भारत के अलावा कई अन्य देशों में भी अपना माल निर्यात करती है जिसमें मलेशिया, म्यांमार, बहरीन, बांग्लादेश, चिली, इंडोनेशिया, फिलीपींस, चीन, दक्षिण कोरिया, ओमान, सऊदी अरब, ताइवान और वियतनाम जैसे देश शामिल हैं।

उनकी कुल 6 फेसिलिटिस हैं, जिनमें से 4 भारत में हैं और 2 विदेश में उनकी सहायक कंपनी ओसियन एक्वाटिक प्रोटीन्स एलएलसी द्वारा संचालित हैं। हालाँकि कंपनी में कई अन्य काम भी किए जाते हैं, लेकिन यह मुख्य रूप से मछली का कारोबार करती है।

इसे भी पढ़ें: Gopal Snacks लाया है 650cr का आईपीओ, GMP Details, IPO Dates

Mukka Proteins IPO

Mukka Proteins Limited अपना आईपीओ MAINBORD में लेके आयी है जिसको NSE और BSE दोनों पर लिस्ट किया जायेगा। कम्पनी अपने वर्किंग कैपिटल के लिए और जनरल पर्पस के लिए आईपीओ लेके आयी है जो 29 फरवरी से शुरू हुआ था और 4 मार्च को बंद हुआ। Mukka Proteins IPO का साइज 224 करोड़ का है जो पूरा फ्रेश इशू होगा जिसमे रिटेल में 35%, स्माल एचएनआई में 15% और बिग एचएनआई में 50% का कोटा रखा गया है।

इस आईपीओ में Mukka Proteins के शेयर की प्राइस बेंड कम्पनी द्वारा 26 रुपए से 28 रुपए रखा गया है जिसमे एक रिटेल लोट में 535 शेयर्स आएंगे जिसकी कीमत 14980 रुपए होगी। 6 मार्च, 2024 तक इस आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम(GMP) 35 रुपए चल रहा है जिसके चलते एक लोट पर 125.00% का रिटर्न मिल सकता है।

Mukka Proteins IPO Allotment कैसे चेक करें

यह आईपीओ BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होगा तो आप BSE या NSE की वेबसाइट पर जाके इसका स्टेटस चेक कर सकते है या आप इस के रजिस्ट्रार Cameoindia की वेबसाइट पर जाके भी स्टेटस को चेक कर सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना आईपीओ स्टेटस चेक कर सकते है।

BSE वेबसाइट से कैसे Allotment Status चेक करे

  1. https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx को खोले।
  2. वेबसाइट खुलने पर Equity ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  3. फिर Mukka Proteins Limited को सेलेक्ट करे।
  4. उसके बाद PAN/Application No./Dement ID इनमे से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करे।
  5. अपना नंबर डालके सर्च पर क्लिक करे।

Cameoindia वेबसाइट से कैसे Allotment Status चेक करे

  1. रजिस्ट्रार की वेबसाइट Cameoindia खोले।
  2. Mukka Proteins IPO को सेलेक्ट करे।
  3. उसके बाद PAN/Application No./Dement ID इनमे से कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट करे।
  4. अपना नंबर डालके सर्च पर क्लिक करे।

DISCLAIMER: The information provided here is for educational and informational purposes only. It should not be considered as financial advice or an offer to buy or sell securities. Readers should consult a qualified financial advisor before making any investment decisions. Investing in equity markets involves risks.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *