Fastag KYC Update कैसे करे जाने पूरा प्रोसेस | फास्टैग अपडेट

FASTag Kyc Update process FASTag Kyc अपडेट लास्ट डेट

अगर अपने भी अभी तक अपना KYC डिटेल्स Fastag में अपडेट नहीं किया तो 31 जनुअरी से पहले कर दीजिये, क्यों की नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के द्वारा ऐसे जारी किया गया है और अगर किसीका फास्टैग 31 January से पहले अपडेट नहीं हुआ होगा तो उसे बंध या डिएक्टिव कर दिया जायेगा।

अगर आपके फास्टैग को अभी तक अपने अपडेट नहीं किया तो निचे दिए गए स्टेप को फॉलो कीजिये और अपने फास्टटैग का KYC अपडेट कर दीजिये।

FASTag क्या होता है?

FASTag KYC update deadline on January 31

FASTag एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो सरकार को टोल टेक्स कलेक्ट करने में मदद करता है और वाहन चालकों के लिए भी एक तरीके से फ़ास्ट टोल टेक्स भरने में मदद करनेका काम करता है। तो हम ऐसे टोल टेक्स भरने का साधन बोल सकते है।

इसके अंदर वाहन चालक अपना बैंक अकाउंट ऐड करता है जिससे जभी औ किसी टोल गेट से निकल ता है तो अपने आप ही उसका टोल टेक्स उसके बैंक अकाउंट से कट हो जाता है।

KYC क्या होता है?

KYC यानि की Know Your Customer, मतलब है की अपने कस्टमर के बारे में जानकारी रखना। ये एक फाइनेंसियल सर्विस है जिसे कोई कंपनी तब उपयोग में लेती है जब उनको उनके कस्टमर का डाटा जैसे की उनकी आइडेंटिटी की जानकारी चाहिए होती है।

KYC डिटेल्स में कस्टमर का नाम , उनका पता , उनका जन्म तारीख , उनका मोबाइल नंबर जैसी जानकारी होती है। KYC guidelines के मुताबिक कुछ समय के बाद आपको नया KYC डाटा अपडेट करने का जरुरत पड़ता है।

कैसे हम FASTag में अपना KYC कैसे अपडेट करें?

  1. फास्टैग की ऑफिसियल वेबसाइट fastag.ihmcl.com को खोले।
  2. उसमे अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाले और उसके बाद OTP आएगा उसे के डाल के लॉगिन करे।
  3. एक बार लॉगिन हो जाने पे अपने प्रोफाइल को खोले।
  4. माय प्रोफाइल में आपको KYC का टेब मिलेगा उससे खोले।
  5. जोभी डिटेल्स जरुरी है उससे दाल कर सबमिट पर क्लिक करे।
  6. एक बार सारी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद अपना के. वाय. सी. कम्प्लेट कीजिये।

कौनसे Documents FASTag KYC Update करने के लिए लगते है ?

  • वाहन का RC बुक
  • जिस के नाम का ये वाहन है उसका आइडेंटिटी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • पारस्पोर्ट फोटो।

READ MORE: टॉप 5 पोकी गेम्स कौन सा है

FASTag का Status कैसे चेक करें?

फास्टैग का स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास दो तरीके है।

  1. आप ऑफिसियल वेबसाइट पे लॉगिन करके अपने प्रोफाइल में KYC status चेक कर सकते है।
  2. My FASTag ऐप डाउनलोड करके अपना वाहन नंबर दाल के चेक कर सकते है।

1. Official Website से Status कैसे चेक करें

  • ऑफिसियल वेबसाइट www.ihmcl.com को ओपन करें।
  • अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP डाल कर लॉगिन करे।
  • लॉगिन होने के बाद My Profile पर क्लिक करके उसको ओपन करे।
  • इसके बाद KYC का सेक्शन होगा उसको खोले।
  • उसके अंदर आपको अपना के. वाय. सी. स्टेटस मिलेगा।

2. My FASTag App से Status कैसे चेक करें

  • गूगल प्ले स्टोर से My FASTag ऐप को डाउनलोड करें।
  • उसके अंदर अपना रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल के साइनउप कीजिये।
  • जैसे ही ऐप ओपन होगा आपको मेयन स्क्रीन पर वाहन नंबर डाल ने का ऑप्शन मिलेगा।
  • उसके अंदर अपना वाहन नंबर डाल के KYC अपडेट है या नहीं उसे चेक कर सकते है।

इस तरीके से आप अपने फास्टैग का स्टेटस चेक करके उसको अपडेट कर सकते है। जिन्होंने Paytm जैसे प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर से अपना फ़ास्ट टैग बनवाया है उनको अपने सर्विस प्रोवाइडर को कांटेक्ट करके उसका KYC अपडेट करना पड़ेगा।

इस भी पढ़े:  आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं - क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (2024)

कल यानी 31 जनवरी के बाद जिसका KYC डाटा अपडेट नहीं होगा उन सभी का FASTag account बंध हो जायेगा और जिनके फास्टैग अकाउंट में पैसे है और उनके अकाउंट टाइम से पहले डाक्यूमेंट्स को अपडेट नहीं किया जाता तो नियम के अनुसार उनका अकाउंट डिएक्टिव कर दिया जाइएगा।

Source: Mirror Now, Hindustantimes

1 Comment

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *