Ration Card eKYC Online कैसे करे जाने पूरा प्रोसेस (2024)

ration card ekyc online apply process

कई राज्यों में सरकार ने Ration Card eKYC शुरू किया है। अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आपने अभी तक अपना KYC नहीं कराया है तो जल्दी करा लें, क्योंकि नए नियमों के मुताबिक जिसने भी KYC नहीं कराया है, उसे राशन नहीं मिलेगा यानी कि KYC कराने के बाद ही उन्हें राशन दिया जाएगा।

फरवरी महीने में भारत के कुछ राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है, जिसमें गुजरात, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक शामिल हैं। अगर आप इन राज्यों में रहते हैं तो आपको भी जल्द ही राशन कार्ड eKYC कराना होगा।

इस पोस्ट में हमें स्टेप बाई स्टेप बताया गया है कि आप अपने राशन कार्ड में केवाईसी कैसे करें।

राशन कार्ड में KYC करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आप आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना चाहते हैं यानी ई-केवाईसी करना चाहते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो नीचे बताए गए हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड

KYC करने के लिए आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए तभी आप Online Ration Card eKYC कर पाएंगे।

Ration Card eKYC कैसे करे

जैसे की ऊपर बताया गया है भारत सरकार ने राशन कार्ड के केवायसी की शुरुआत कई राज्यों में कर दी है। वैसे तो सभी राज्यों का केवायसी प्रोसेस एक जैसा ही होता है पर उनमे जो ऐप उपयोग में आता है ओ राज्यों के हिसाबसे थोड़े अलग होते है। तो हमने उन्ही में से एक गुजरात, राज्य की प्रोसेस इस आर्टिकल में बताई है।

Ration Card eKYC app download
  • ई केवाईसी करने के लिए सबसे पहले आपको MyRation नामके ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।
MyRation Gujarat app new account creation
  • डाउनलोड होने के बाद उसे ओपन करे और “नये वपरासकर्ता (New User)” बटन पर क्लिक करे।
  • उसके बाद अपनी डिटेल्स जैसे की आपका नाम और आपका मोबाइल नंबर डाले और “मोबाइल नंबर चैक करे” बटन पर क्लिक करे।
  • आपको अपने नंबर पर एक OTP आएगा उसे डाले।
  • अकाउंट बनने के बाद “Login” पर क्लिक करे।
  • वहा अपना मोबाइल नंबर डालके लॉगिन करे।
Show Details
  • लॉगिन होने के तुरंत बाद आपको “विवरण दिखाए” बटन पर क्लिक करना है।
Aadhaar eKYC Button in Ration App
  • होम पेज पर आपको “आधार e-KYC” बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको चेक बॉक्स को टिक करके “कार्ड विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करे।
Link New Ration Card With MyRation App
  • उसके बाद “अपना राशन कार्ड लिंक करें” बटन पर क्लिक करे।
  • फिर आपको वहा पे अपने राशन कार्ड का नंबर और अपने आधार कार्ड के आखरी चार नंबर को डालना है और “अपने राशन कार्ड को लिंक करे” बटन पे क्लिक करे।
  • आपके नंबर पे OTP आएगा उसे वहा डालके उसे वेरिफाई करे।
  • एक बार राशन कार्ड लिंक हो जाये उसके बाद आप उस ऐप को बंध करे।
  • करीब 20 मिनिट के बाद उसे फिरसे खोलके अपना अकाउंट लॉगिन करे।
  • फिरसे “आधार इ-केवायसी” बटन पर क्लिक करे।
Download AadhaarFaceRd App Button
  • अब आपको “Download AadhaarFaceRd App” बटन पर क्लिक करके उस ऐप को भी डाउनलोड करना है।
  • ये होने के बाद चेकबॉक्स के टिक करके “कार्ड विवरण प्राप्त करें” बटन पर क्लिक करे।
Step-1
  • नेक्स्ट स्क्रीन पर कैप्चा कोड डाल के “स्टेप-1” बटन पर क्लिक करे।
Step-2
  • अब आपके सामने आपके राशन में जुड़े सभी सदश्यो के नाम आएंगे, उनमे से जिसका भी आपको केवायसी करना है उसको सेलेट करे और फिर “स्टेप-2” पर क्लिक करे।
Step-3
  • नेस्ट स्क्रीन में चेक बॉक्स को टिक करके “स्टेप-3” पर क्लिक करे।
Step-4
  • अब अपने जिसका भी नाम सेलेक्ट किया था उसके Aadhar Card में जो नंबर लिंक होगा उसपे एक OTP आएगा उसको वह डालके “स्टेप-4” पर क्लिक करे।
  • अब AadharFaceRd ऐप खुलेगा, उसमे सभी परमिशन देके आपको “Proceed” बटन पे क्लिक करना है।
MyRation Face Detaction
  • ऐप में कैमरा खुलने के बाद आपको उसमे बताई गई माहिती के अनुसार आपका eKYC पूरा करना है।
Complete Ration Card KYC Process
  • और आखिर में “अनुमोदन हेतु विवरण भेजें” बटन पर क्लिक करके अपनी केवायसी की माहिती भेजनी है।
इस भी पढ़े:  IPPB - इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Zero Balance Savings Account

इस तरीके से आप अपना Ration Card eKYC पूरा कर सकते है। जैसे ही आपकी केवाईसी स्वीकृत हो जाएगी आपको एक संदेश मिलेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *